अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या

माफिया अहमद और भाई असरफ की प्रयागराज मेडिकल ले जाते समय हत्या कर दी गई वारदात को काल्विन अस्पताल के सामने अंजाम दिया गया।  जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए ले गई। उसी वक्त अचानक से दो-तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके पर हत्या कर दिया करीब दस राउंड फायरिंग हुई। इसी बीच एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। तीनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को थाने ले जाया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपियो ने सरेंडर कर दिया। और जिले की सीमा पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है।