सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने कांग्रेस का दामन थामा

कांग्रेस में शामिल हुए सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत

सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने कांग्रेस का दामन थामा
सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया

*सपा मुखिया को बड़ा झटका,पूर्व विधायक इंदल कुमार हुए कांग्रेसी*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं।टिकट कटने से नाराज नेता-विधायक चुनावी मझदार में फंसी नैया को पार लगाने के लिए एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही सूबे की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा में हुआ है।जहा पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए।कांग्रेस ने इंदल कुमार रावत को मलिहाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने पहले मलिहाबाद से रामकरन पासी को प्रत्याशी बनाया था लेकिन सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत के आने के बाद पार्टी ने रामकरन पासी का टिकट काटकर इंदल को प्रत्याशी बना दिया है।पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के कोषाध्यक्ष सतीश आजमानी, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, राजेश तिवारी, सचिन नाइक समेत नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिखकर टिकट नही मिलने का दुख भी जताया है। इंदल ने पत्र में लिखा है कि जब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पर संकट आया तो मैं लखनऊ के 7 विधायकों में से सबसे पहले माननीय जी आपके साथ खड़ा रहा। 2017 में टिकट काटने के बाद भी पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह पार्टी के हर आदेश का पालन करता रहा।

उन्होंने अपनी चिट्टी में आगे लिखा है, लेकिन आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुमराह करके जिन लोगों के कहने पर टिकट की घोषणा हुई है, वह पार्टी के दुश्मन हैं और वह भारतीय जनता पार्टी को जिताना चाहते हैं। इंद्र कुमार रावत ने सपा पर आरोप लगाते हुए लिखा आज समाजवादी पार्टी में दलित विरोधी ताकतों का बोलबाला है, जो पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।