बदलापुर के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे संतोष कुमार पांडेय।

India News Updates ✅

बदलापुर के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे संतोष कुमार पांडेय।
Image Credit For

जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने हिस्ट्रीशीटर सभासद हत्याकांड में लापरवाही बरतने तथा  लगातार मिलती शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को बुधवार की रात लाइन हाजिर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में गत 12 दिसंबर की रात गोली मारकर हुई सभासद व हिस्ट्रीशीटर योगेश यादव की हत्या में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने और अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने वहां के थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ संतोष पांडेय को बदलापुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय बाइक चला रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी हेतु 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया है। वांछित ग्राम प्रधान को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।