बदलापुर में होटल कर्मियों से मारपीट एवम् तमंचा लहराने का वीडियो वायरल । दो गिरफ्तार
India News Updates ✅
जौनपुर : बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तुपुर में स्थित जायसवाल होटल पर कुछ गुंडों द्वारा होटल कर्मियों से मारपीट एवम् तमंचा लहराने का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।
•••• क्या है पूरा मामला - सोमवार की रात जायसवाल होटल पर कुछ गुंडे खाना खाने आए , खाना खाते हुए किसी मामले को लेकर वो होटल कर्मचारी से अभद्रता व गाली गलौज करने लगे, जब होटल कर्मियों ने आस पास के लोगो को बुलाना चाहा तो, वो तमंचा निकाल कर एक मैन बहादुर सिंह (होटल कर्मचारी) पर तान दिए, और फिर अन्य लोग मिलकर उन्हें बहुत ही बुरी तरीके से पीटने लगे। उन्ही में से एक बदमाश ने तमंचे से फायरिंग भी की। जिसमे गोली मिस होने की वजह से होटल कर्मचारी मैन बहादुर सिंह बाल बाल बचे। होटल कर्मचारियों का कहना है कि वो लोग पूरी तरह से नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची पुलिस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए, अपराधियों के गिरोह पर दबिश देने जा ही रहे थे , कि अचानक पुलिस की गाड़ी देखते ही दो बाइक सवार चार बदमाश पुरानी बाजार कब्रिस्तान की तरफ भागते हुए दिखे। पुलिस ने उनका पीछा किया और दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से तमंचा 315 बोर एवम् दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार स्वाधीन सिंह छोटू निवासी ग्राम बबुरा एवम् एक अज्ञात बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
•••• बदलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात फत्तूपुर में हाईवे किनारे स्थित जायसवाल होटल पर लूटपाट की नियत से बैठे बदमाशों ने होटलकर्मियों से मारपीट एवम् तमंचा लहराकर धमकाने के मामले में, होटल में नौकरी करने वाले मैन बहादुर सिंह निवासी ग्राम सराय त्रिलोकी के तहरीर पर उक्त अभियुक्तों पर मामला दर्ज कर लिया गया था।
•••• थाना बदलापुर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल की टचस्क्रीन इनफिनिक्स, एक मोबाईल की पैड सैमसंग बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर श्री शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-318/22 धारा 307/34/393/504/506 भादवि के नामजद अभियुक्तों की तलाश हेतु टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर दबिश हेतु जा रहे थे कि रास्ते में दो मोटरसाईकिल से 04 युवक आते दिखाई दिये, जिनकी ओर ईशारा कर मुखबीर हट बढ गया, पुरानी बाजार मस्जिद के उक्त दोनो मोटरसाईकिलों की घेराबंदी की गयी तो दोनो मोटरसाईकिल मोड कर भागना चाहे जिसमें से पीछे बैठे दो युवक उतर कर तालाब के किनारे से होते हुए मस्जिद के पीछे स्थित कब्रिस्तान की ओर भागने लगे, जिन्हे पकड़ लिया गया व दो अन्य मोटर सायकिल सवार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये, पकडे गये बदमाशों के कब्जे से कुल 02 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये वांछित अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
•••• गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.रोहित पुत्र फूलचन्द निवासी ग्राम बेदौली थाना तेजी बाजार जौनपुर।
2. दिलशाद उर्फ गोलू पुत्र सलीम निवासी ग्राम बरौली थाना बदलापुर जौनपुर।
• फरार वांछित अभियुक्त
3. स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू s/o विज्जू सिंह निवासी बबुरा थाना बदलापुर जौनपुर।
4. अज्ञात
•••• अपराधिक इतिहास-
1. रोहित पुत्र फूलचन्द निवासी ग्राम बेदौली थाना तेजी बाजार जौनपुर।
1.मु0अ0सं0 009/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 318/22 धारा 307/34/393/504/506 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0 319/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।
2- दिलशाद उर्फ गोलू पुत्र सलीम निवासी ग्राम बरौली थाना बदलापुर जौनपुर ।
1.मु0अ0सं0 306/21 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 318/22 धारा 307/34/393/504/506 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0 320/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।
•••• बरामदगी-
1- 02 तमंचा 315 बोर।
2- एक मिस कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315बोर।
3- एक मोबाईल की टचस्क्रीन इनफिनिक्स, एक मोबाईल कीपैड सैमसंग ।
•••• गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -
1- प्रभारी निरीक्षक बदलापुर श्री योगेन्द्र सिंह ।
2-व0उ0नि0 हरिनारायण पटेल थाना बदलापुर जौनपुर।
3-उ0नि0 द्वारिकानाथ यादव थाना बदलापुर, जौनपुर ।
4-का0 बसंत यादव, का0 अभय कुमार, म0का0 पूजा देवी थाना बदलापुर जौनपुर ।