राजधानी में तेजी से घट रही संक्रमण की दर

COVID19

राजधानी में तेजी से घट रही संक्रमण की दर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाए गए कड़े कदमों का असर अब दिल्ली में दिखाई पड़ने लगा है। आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में संक्रमण दर में गिरावट आ रही है। इससे साफ होता है कि प्रति 100 व्यक्तियों में होने वाले संक्रमितों की संख्या गिर रही है, जो राहत की बात है। एनसीआर क्षेत्र के लिहाज से देखा जाए तो राजधानी में बाकी शहरों के मुकाबले कोरोना की रफ्तार तेजी से धीमी पड़ रही है।

इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बीते 10 दिन में संक्रमण दर में 17 फीसदी के करीब कमी आई है। राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.64 फीसदी थी जो अब 16 फीसदी तक आ गई है। इसके पीछे कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों को अहम माना जा रहा है।