कांग्रेस ने जारी की 9वी सूची वाराणसी के छह समेत पूर्वांचल के 29 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

Congress Purvanchal

कांग्रेस ने जारी की 9वी सूची वाराणसी के छह समेत पूर्वांचल के 29 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक तरफ जहां चुनावी प्रचार के जरिए हुंकार भर रही हैं। कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। कांग्रेस ने इस सूची में छठवें और सातवें चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सूची में पूर्वांचल के 9 जिलों की 29 सीटें शामिल है। जिसमें जौनपुर के आठ, वाराणसी के छह, भदोही और चंदौली के तीन-तीन, आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया और गाजीपुर के दो-दो एवं सोनभद्र का एक सीट शामिल है। कांग्रेस की इस सूची में 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है। जिसमें जौनपुर में सर्वाधिक पांच सीट शामिल है