ढेमा गाँव ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Independence day

ढेमा गाँव ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

बदलापुर : ग्राम सभा ढेमा में विकास पंडित और रविंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, बाइक रैली निकाल घर घर ध्वज वितरण किया गया ।  इन्होंने तिरंगा फहराकर जनमानस को उत्साहित किया और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया ।

डा. तिवारी ने बताया कि 15 अगस्त यानि के आज ही के दिन वर्ष 1947 में हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी के 200 सालों बाद आजादी मिली थी। और आज हम भारतवासी आजादी के 75 साल पुरे कर 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। इस आजादी के पीछे का कारण देश के कई सारे स्वतन्त्रता सेनानी और क्रांतिकारियों का बलिदान है। वहीं विकास मिश्रा ने कहा : तिरंगा हमारे देश की शान और हम सबका सम्मान है

इस कार्यक्रम में गांव के युवा - विकास पंडित, रविंद्र नाथ तिवारी, केदार नाथ मिश्र, शिवम् मिश्र, शैलेश मिश्र, सत्यनारायण मिश्र, हरिश्चन्द्र प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, अंकुर मिश्रा, मोनू चौहान, राज दूबे आदि मौजूद रहे ।