अखिल भारतीय रामराज्य परिषद जनसभा : प्रयागराज
अखिल भारतीय रामराज्य परिषद जनसभा : प्रयागराज

प्रयागराज [अश्वनी दुबे ]आज अखिल भारतीय रामराज्य परिषद की चुनावी जनसभा प्रयागराज के माघ मेले में स्तिथि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज द्वारा अखिल भारतीय रामराज्य फाउंडेशन के पंडाल में उपस्थित श्री त्रयंबकेश्वर चैतन्य जी महाराज , आचार्य विष्णु पंत जी व सैकड़ो साधु संतों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव गोपाल शुक्ल जी ने सम्बोधित करते हुए स्वामी जी के विचार धारा को लोगो को बताया और लोगो से पुनः रामराज्य की स्थापना का संकल्प दिलाया उसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार तो समय कम रहने के कारण सिर्फ 65 सीटो पर ही चुनाव की तैयारी हो पाई है और इन सीटों पर जोर शोर के साथ चुनाव लड़ा जाएगा आज जो भी बड़े बड़े साधु संत जाने जाते है वो स्वमी जी के ही कारण जाने जाते है इसी लिए आप सभी संत महात्माओं का आशीर्वाद और रामराज्य की चर्चा अपने अपने विधानसभा में अपने प्रत्यासियो को विजयी बनाने के लिए करनी पड़ेगी तभी पुनः रामराज्य की स्थापना हो सकती है इस पर सभी संतो ने स्वामी जी की नाम का जय कारा लगते हुए पुनः रामराज्य की स्थापना का संकल्प लिया । और जनसभा में परिषद के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे राष्ट्रीय महासचिव राम जतन शुक्ल जी प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश त्रिपाठी, प्रदेश कोषध्यक्ष संतोष शुक्ल जी, प्रयागराज जिला अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय जी , जिला संयोजय महेंद्र मिश्र जी , जिला संगठन मंत्री अश्वनी पाण्डेय जी मौजूद रहे। इसी के साथ जनसभा का समापन धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जय हो,गौ हत्या बन्द हो,भारत अखंड हो नारे के साथ किया गया।