राकेश टिकैत का सवाल - अखिलेश यादव, मायावती व योगी आदित्यनाथ में कौन है ज्यादा किसान हितैषी?
Rakesh tikait Kisan

यूपी विधानसभा चुनाव के विषय पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत एक समाचार चैनल से बात कर रहे थे अखिलेश यादव, मायावती और योगी आदित्यनाथ में से कौन सबसे ज्यादा किसानों का हितैषी है? किसान नेता के इस जवाब को आगे पढ़िए। दरअसल यह इंटरव्यू एबीपी न्यूज़ के शो ‘घोषणा पत्र’ में हो रहा था। जिसमें एंकर ने टिकैत से पूछा, ‘ आपने पिछले तीनों सरकारों का राज देखा है। इन तीनों सरकारों में किसने किसानों का हित चाहा है।’ टिकैत ने जवाब दिया कि किसानों के साथ अगर सरकार बातचीत करती रहे तो कोई सरकार खराब नहीं होती।