आठ लाख से कम कीमत मे रेनौल्ट ने लॉन्च की सेवन सीटर कार
Renault Car 7 Siter

रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने एसयूवी के नए अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 Renault Kiger को 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस नए मॉडल को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है, जिससे उम्मीद है कि यह कार कस्टमर्स को पसंद आएगी. MY2021 मॉडल की तुलना में नई 2022 Renault Kiger की कीमत 5 हजार रुपये ज्यादा है. नई 2022 Renault Kiger दिखने में शानदार है. इसमें फ्रंट बंपर में सिल्वर कलर की नई स्किड प्लेट दी गई है, वहीं इसके टेलगेट पर एक क्रोम गार्निश मिलता है. कार के टर्बो वेरिएंट में डोर क्लैडिंग और नए रेड व्हील कैप पर ‘टर्बो’ बैज भी मिलता है. इसके अलावा, कंपनी ने मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ नया डुअल-टोन कलर स्कीम, मेटल मस्टर्ड के साथ इसे पेश किया है. इंटीरियर की बात करें तो नई Kiger कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के लिए, इसमें क्रूज़ कंट्रोल और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर मिलता है, जिसे केवल टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर पेश किए जाने की संभावना है. बता दें कि Kiger को हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.