सहारा में जमा आपका पैसा मैच्योरिटी के बावजूद नहीं मिल रहा तो ये खबर कर देगा आपको हैरान जानिए क्यों ?
Sahara funds Subrat Ray

सहारा इंडिया में जमा पैसा निकालने के लिए प्रयास कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी का कहना है कि वह निवेशकों की एक-एक पाई वापस कर चुकी है। जबकि सहारा ग्रुप पर 50,000 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। कंपनी ने कहा है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है। बता दें गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने सहारा ग्रुप की कंपनियों पर निवेशकों से 50,000 करोड़ रुपये जुटाने और फिर इन पैसों के गबन का आरोप लगाया है सहारा इंडिया ने एक बयान में कहा था, " हम पर लगाया गया 50,000 करोड़ रुपये के गबन का आरोप सही नहीं है और हमारे पास इसके सबूत हैं। जब हम सारा पैसा वापस कर चुके हैं तो फिर गबन और हेराफेरी का सवाल कहां से पैदा होता है।" बता दें SFIO सहारा की कंपनियों के खिलाफ इस कथित धोखाधड़ी की जांच कर रहा था, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।