टाटा ग्रुप के इस शेयर में पैसा लगाने वालों को बड़ा नुकसान, 41.50 रुपये तक आ सकता है टीटीएमएल का भाव
Tata Share Market
20 दिन पहले तक टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टीटीएमएल अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा था, लेकिन अब कंगाल करने लगा है। यह शेयर 290.15 रुपये से लुढंक कर अब 149.20 रुपये का रह गया है। 11 जनवरी के बाद से इसमें लगाता लोअर सर्किट लग रहा है। इस अवधि में इस स्टॉक में कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं है और खरीदार न होने के कारण लोग नुकसान रोक नहीं कर पा रहे हैं। यह स्टॉक इस अवधि में करीब 50 फीसद गिर चुका है
11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था। इससे पहले यह एक साल में 2830 फीसद का छप्पड़ फाड़ रिटर्न दे चुका था। अगर किसी ने 20 दिन पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश कया होगा तो उसका एक लाख केवल 51427 रुपये रह गया होगा।