आईएएस टीना डाबी को पुत्र रत्न की प्राप्ति, बधाइयों का सिलसिला जारी

कृष्णानन्द शर्मा(इंडिया न्यूज़ अपडेट्स)
दिल्ली/राजस्थान, मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी मां बन गई हैं. उन्होंने जयपुर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. शादी के एक साल बाद वो और उनके पति एक बच्चे के मां-बाप बन गए हैं. उनके परिवार में खुशी का माहौल है. लोगो टीना और उनके पति प्रदीप को माता-पिता बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.
2015 बैच की UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी हमेशा अपने काम और निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके पति प्रदीप गावंडे भी IAS अधिकारी है. टीना की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने उनके बैच के आईएएस अधिकारी रहे अतहर आमिर खान से शादी की थी. दोनों का रिश्ता तीन साल तक ही चल पाया था. इसके बाद दोनों ने 2021 एक दूसरे से तलाक ले लिया था. कोविड काल के दौरान टीना की मुलाकात प्रदीप गवांडे से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था. 2022 में प्रदीप और टीना शादी के बंधन में बंध गए थे.
साल के शुरुआत में ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर जयपुर एक गैर-क्षेत्रीय पद की मांग को लेकर पत्र भी लिखा था. टीना डाबी जैसलमेर की पहली महिला जिला कलेक्टर थीं. डीएम बनने से पहले वह राजस्थान वित्त विभाग में संयुक्त सचिव थीं और लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों में प्रमुख हैं, आईएएस टीना डाबी के मां बनने पर देश भर से बधाइयों कि सिलसिला जारी है, एडीजी(सीबीसीआईडी)शची घिल्डियाल नें लोकप्रिय आईएएस राजस्थान टीना डाबी को मां बनने पर खुशी जाहिर की है और बधाइयाँ प्रेषित की है,