ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत।
India News Updates

जौनपुर : बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के भलुवाहीं गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (UP70KT9736) ने एक साइकिल सवार 35 वर्षीय युवक को रौद दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बिठुआकला ग्राम निवासी सुनील कश्यप पुत्र रामसागर कश्यप रविवार की रात साइकिल से अपने घर लौट रहा था, कि इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे धक्का दे दिया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करते हुए FIR दर्ज कर लिया है।