आम आदमी पार्टी बनी देश की नौवी राष्ट्रीय पार्टी

'आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर देशवासियों को बधाई' विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले AAP का पोस्टर गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी का जोश हाई है. पार्टी के दफ्तर पर एक खास पोस्टर लगा है- 'आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सभी देशवासियों को बधाई.' गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जरूरी पात्रता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के रूप में देश को एक नया राष्ट्रीय राजनीतिक दल मिल जाएगा. दिल्ली की सत्ता में रहते हुए पंजाब में जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में भी जीत का परचम लहरा दिया है. ऐसे में पार्टी और पार्टी से जुड़े लोगों का मनोबल काफी बढ़ा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर एक खास पोस्टर लगा है. इसमें लिखा है- 'आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सभी देशवासियों को बधाई.' उम्मीद जताई जा रही है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी के रूप में देश को नया राष्ट्रीय राजनीतिक दल मिल जाएगा. दोनों राज्यों के नतीजे में जरूरी शर्तें पूरा करने के बाद आठवें राष्ट्रीय दल के ग्रुप में आप की एंट्री का रास्ता साफ हो जाएगा. देश में अभी सात राष्ट्रीय दल हैं. कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, राष्ट्रवादी कांग्रेस यानी एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी. दिल्ली, पंजाब में सत्ता हासिल करने और गोवा विधानसभा में दो विधायक जीतने के बाद अब गुजरात और हिमाचल में मिले मत प्रतिशत इसे राष्ट्रीय दल का दर्जा दिला सकते हैं. राष्ट्रीय पार्टी बनने का पैमाना संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष कश्यप के मुताबिक, राष्ट्रीय दल होने की तीन मुख्य शर्तों या पात्रता में से एक शर्त ये है कि कोई भी राजनीतिक दल चार लोकसभा सीटों के अलावा लोकसभा में 6 फीसदी वोट हासिल करे या फिर विधानसभा चुनावों में चार या इससे अधिक राज्यों में कुल 6 फीसदी या ज्यादा वोट शेयर जुटाए. गोवा में भी AAP ने 6.77 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटें हासिल की. कुछ अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी की हिस्सेदारी और वोट शेयर हैं. अब यह चर्चा होने लगी है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है. चुनाव के राजनीतिक नियमों के जानकार केजे राव के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के सफाई अभियान के बाद अब देश में करीब 400 राजनीतिक पार्टियां हैं. लेकिन इनमें से महज 7 को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है. गुजरात और हिमाचल के नतीजे आज गौरतलब है कि आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. बीजेपी के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की चुनौती है, तो कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए पूरी कोशिश लगाई. वहीं, आप के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है. उपचुनाव के नतीजों का भी इंतजार दोनों राज्यों के अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. मैनपुरी सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है.