Amazon ने किया बड़ा फैसला बंद कर सकता है फूड सर्विस

Amit Sharma INU: Amazon कंपनी ने लिया बड़ा फैसला कहा फूड सर्विसेज को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा सकता है अमेजन भारत में एक पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है सर्विस का इस्तेमाल तकरीबन हर कोई करता है. आपको बता दें कि कंपनी अगले महीने से अपनी एक जरूरी सर्विस को बंद करने जा रही है और इसका ऐलान भी किया जा चुका है. सर्विस के बारे में हम बात कर रहे हैं वह अमेजन फूड है. कंपनी अगले महीने से यह सर्विस पूरी तरह से बंद कर देगी. इस बारे में जानकर हो सकता है कई लोगों को झटका लगा हो लेकिन कंपनी ने अब इसे बंद करने का फैसला कर लिया है. ये सर्विस 29 दिसंबर को पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी अमेज़न फूड सर्विस की शुरूआत साल 2020 में उस दौरान की थी जब कोरोना का काल चल रहा था. इस दौरान कंपनी ने लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए इस सर्विस को शुरू किया था. मार्केट में पहले से ही कई फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है जो बखूबी से काम कर रहे हैं और इन्हीं प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए कंपनी ने अमेजन फूड को शुरू किया था. हालांकि इस सर्विस को अब बंद कर दिया जाएगा amazon के इस हरकत के बाद लोगो ने नाराजगी भी जताई