बदलापुर P.G. Collage में प्रबन्धक समिति चुनाव में श्याम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद सिंह को हराकर जीत दर्ज की।

ALOK SHARMA (Social Media Manager) ✅

बदलापुर P.G. Collage में प्रबन्धक समिति चुनाव में श्याम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद सिंह को हराकर जीत दर्ज की।

बदलापुर : रविवार को बदलापुर नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में प्रबंधक समिति का चुनाव किया गया। चुनाव परिणाम में प्रबंधक पद पर ईट व्यवसाई श्याम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद सिंह को सात वोटों से हराते हुए जीत दर्ज किया। प्रबंधक समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की। जीते प्रत्याशियों ने एक दूसरों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बदलापुर, सिंगरामऊ व महराजगंज की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।