चीन सहित तीन देशों में कोरोना वायरस का लौटा कहर

चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर लौट आया है चीन के साथ अमेरिका व ब्रिटेन में भी इसका जोरदार असर दिखाई दे रहा है सरकार ने चीन समेत 5 देशों में कोरोना के मामले बढ़ते देख अलर्ट जारी किया है. साथ ही राज्यों को निर्देश जारी कर जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज सुबह 11 बजे रिव्यू मीटिंग कर देश में कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियां देखेंगे जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया दिनों में बढ़ोतरी ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी खतरे की घंटी बजने लगी है. जिससे केंद्र सरकार भी अलर्ट में आयी है और संक्रमण के रोकथाम में जुट गई है