उत्तर प्रदेश के मुख्य मार्गो से हटाये जायेंगे E रिक्शा शासन ने भेजा जिला को पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्य मार्गो से हटाये जायेंगे E रिक्शा शासन ने भेजा जिला को पत्र

उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के मुख्य मार्गो से E Rikshaw को हटाने का आदेश जारी किया है इस आदेश पत्र को प्रदेश के हर एक जिले मे भेज दिया गया है इस पत्र मे एक महत्वपूर्ण सूचना का आधार दर्शाया है प्रदेश मे हो रहे जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश के सभी जिले से E Rikshaw हटाया जाना बेहद ही जरूरी हो गया है शासन की ओर से जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ई-रिक्शा हादसों की वजह बन रहे हैं. इस वजह से ई रिक्शा अब मुख्य मार्गों से हटाए जाएंगे. इसके लिए प्रमुख सचिव परिवहन व आयुक्त ने दिशा-निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि ई-रिक्शा हटाने से पहले फीडर रोड तय किए जाएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू की तरफ से परिवहन आयुक्त पत्र मे आदेश जारी किया गया है । परिवहन, पुलिस, यातायात, नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम संबंधित जिले में सर्वे करे. संयुक्त सर्वे करने के बाद ई-रिक्शा के लिए फीडर रूट का निर्धारण किया जाए जिले मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी ।।