यूपी जेल में बंद गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव पर पाकिस्तान लाहौर में बॉम्ब ब्लास्ट करने का लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के बरेली सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव पर पाकिस्तान ने लाहौर में हुए बॉम्ब धमाके का मास्टर माइंड बताते हुए आरोप लगाया है पाकिस्तान ने दावा किया कि 'भारतीय आतंकवादियों' ने धमाकों के लिए एक व्हीकल-बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) का इस्तेमाल किया था. 23 जून, 2021 को हुए इस हमले में लाहौर के जौहर टाउन में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 गंभीर रूप से घायल हो गए थे डोजियर में लिखा है, 'जौहर टाउन आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड की पहचान हो गई है. यह शख्स भारतीय है और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के लिए काम करता था बबलू’ उपनाम से जाने जाने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्तव 90 के दशक के मध्य से सलाखों के पीछे हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन को सिंगापुर में पकड़ा गया था और 1995 में भारत प्रत्यर्पित किया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, वह हत्या और अपहरण से जुड़े 42 मामलों में वांछित था. लेकिन उस पर सिर्फ चार मामलों में ही मुकदमा चलाया जा सका इलाहाबाद में एक सीनियर कस्टम अधिकारी की हत्या में उनकी संलिप्तता से संबंधित सबसे हाई-प्रोफाइल मामला था, जिसके लिए श्रीवास्तव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी