Market में धूम मचाने आ रही है Splendor+Xtec 135
Alok Sharma
Splendor+Xtec को घर मौका हाथ से ना जाने दे ये बात तो हम सब जानते है कि हीरो मोटोकॉर्प ने हमारे भारत में सबसे ज्यादा बाइक बिकी है। सबसे ज्याद बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस ने एक खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को लॉन्च किया है, जो कि स्मार्ट फीचर्स से बना है। ये बाइक स्प्लेंडर प्लस मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट से 1200 रुपये ज्यादा महंगा है।
इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में अंदर नहीं है, लेकिन एक्सटेक में कई फीचर्स हैं। इनमे आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साथ साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। चलिए आपको इसके कीमत के बारे में बताते है।
Hero Splendor+Xtec: अब 4999 में ला सकते Splendor+Xtec को घर मौका हाथ से ना जाने दे आपकी जानकारी के लिए बता दे Hero Splendor Plus Xtec को भारत में 72,900 रुपये में लॉन्च किया है। ये स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक आपको 4 कलर ऑप्शंस में मिलता है, जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलर आते हैं। इस नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का इंजन ठीक पहले जैसा है और ये 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है।