Highway के किनारे पड़ा गड्ढा, हर वक्त दे रहा हादसे को आमंत्रण।

India News Updates ✅

Highway के किनारे पड़ा गड्ढा, हर वक्त दे रहा हादसे को आमंत्रण।
Real Image

• बदलापुर नगर पंचायत की जिन सड़कों के अच्छे होने का जिम्मेदार दावा करते आ रहे हैं, पिछले दिनों में बारिश ने उनकी पोल खोल दी है। 

• NH 731 Highway के किनारे सरोखनपुर ओवरब्रिज के पास Service Lane पर बड़ा गड्ढा पिछले 6 महीनों से हमेशा किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है।

• ऐसे में इस सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीरों की जान जोखिम में बनी हुई है। राहगीर संभलकर न चलें तो दुर्घटना होना स्वाभाविक है।

• स्थानीय लोगों ने शासन से बनवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन गति पकड़ ही नहीं पाता। सड़क की ऐसी हालत के कारण आसपास के लोग तो परेशान हैं ही साथ ही अन्य क्षेत्रों से इस मार्ग के माध्यम से आने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय परेशानी ओर भी बढ़ जाती है।

• स्थानीय विधायक ने यहां की सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था लेकिन हालात में कोई बदलाव नहीं आया है।