अवैध व गैर कानूनी सक्रियता से हो सकता है आपका व्हाट्सएप बैन

अवैध व गैर कानूनी सक्रियता से हो सकता है आपका व्हाट्सएप बैन

व्हाट्सऐप ने एक बार फिर कुछ अकाउंट्स की शिकायत मिलने के बाद जांच की और फिर एक्शन लेते हुए 37 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया इन अकाउंट्स को यूजर्स द्वारा फ्लैग किए जाने से पहले ही सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया है. याद दिला दें कि अक्टूबर में WhatsApp ने भारत में 23 लाख 24 हजार अकाउंट्स पर बैन लगाया था और इनमें से 8 लाख 11 हजार अकाउंट्स को एक्टिव रूप से बैन लगाया गया था नवंबर में व्हाट्सऐप को यूजर्स से 946 शिकायतें मिली जिसमें से 830 अकाउंट को बैन करने की अपील की गई थी लेकिन व्हाट्सऐप ने इनमें से केवल 73 अकाउंट्स पर ही एक्शन लिया है. आखिर व्हाट्सऐप हर महीने लाखों अकाउंट्स को बैन क्यों कर देता है तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई यूजर कंपनी के बनाए नियम का उल्लंघन करता हुआ मिलता है तो अकाउंट को सीधा बैन कर दिया जाता है ऐसा मैसेज व्हाट्सऐप पर ना फैलाएं जो समाज में नफरत फैलाए फेक न्यूज जैसे मैसेज को फॉरवर्ड करने की भूल ना करें किसी भी अंजान व्यक्ति को मैसेज भेजकर परेशान न करे व्हाट्सऐप पर SCAM या फिर किसी भी व्यक्ति के साथ Fraud करने की कोशिश ना की जाए व्हाट्सऐप द्वारा बनाए टर्म्स ऑफ सर्विस का ध्यान रखें और कभी भूलकर भी इनका उल्लंघन ना करे उल्लंघन करने पर व्हाट्सएप की तरफ से आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा।