HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो मिलेंगे ये नए फायदे ⏬

Alok Sharma (India News Updates)

HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो मिलेंगे ये नए फायदे ⏬

वर्तमान समय में शहरी क्षेत्रों में क्रेडिट कार्ड एक आवश्यक वस्तु बन चुका है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास में क्रेडिट कार्ड होता ही है भले ही वह किसी भी बैंक का क्यों न हो। यदि आपके पास भी किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है

तो आप जानते ही होंगे की प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक अमाउंट लिमिट तय होती है। जो की बैंक की ओर से तय की जाती है। इसका मतलब होता है कि आप तयशुदा लिमिट से से अधिक का खर्चा नहीं कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी के बिल को आप प्रत्येक माह किश्तों में चुका सकते हैं। इसके अलावा आप डीयू से पहले वन टाइम पेमेंट भी कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि आप इमरजेंसी के हालात में आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे भी निकाल सकते हैं। हालांकि इसमें मामूली सा इंट्रेस्ट रेट भी लगता है। बता दें कि यदि आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो इस बैंक की एक ख़ास एप के जरिये आप बहुत से कार्य कर सकतेग हैं। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं ।

बता दे कि Payzapp एप HDFC बैंक की ही अपनी एप है। इसकी मदद से आप अपने बहुत सारे कार्य कर सकते हैं। यदि आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपके लिए बैंक ने अब एक नई विशेष सुविधा दी है। आप यदि चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड से सेविंग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा करे पर आप पर 2.5 फीसदी ब्याज दर लगती है। इस कार्य को आप payzapp एप की मदद से कर सकते हैं।

Payzapp एप HDFC बैंक एक अपना मोबाइल एप है। आप इसकी मदद से बहुत से कार्य कर सकते है। इस एप की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड से सेविंग कार्ड में फंड ट्रांसफर कर सकतेग हैं। इसके अलावा आप इस एप की मदद से शॉपिंग का भुगतान भी कर सकते हैं। इस एप से आप ऑनलाइन शॉपिंग तथा फ्लाइट टिकिट बुकिंग का कार्य भी कर सकते हैं।