अनिल अंबानी की कंपनी मे डूबने वाला है LIC का 3400 करोड़

अनिल अंबानी की कंपनी मे डूबने वाला है LIC का 3400 करोड़

भारत के मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी भारी कर्ज मे डूबा है। अनिल अंबानी के भारी कर्ज की वजह से LIC Company को भी तगड़ा झटका लगा है एलआईसी का 3,400 करोड़ रुपये का कर्ज है। लेकिन इसमें से उसे केवल 782 करोड़ रुपये ही मिल सकते हैं। इसकी बोली की समय सीमा भी खत्म हो चुकी है। बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी ने आरकैप में अपना कर्ज बेचने के लिए स्विस चैलेंज (Swiss Challenge) का सहारा लिया था। लेकिन इसे किसी ने भाव नहीं दिया जिससे स्ट्रेस्ड एसेट फर्म ACRE SSG का इस लोन को खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन इसके लिए एलआईसी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।