साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा माफिया अतीक
India News Updates ✅

• अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच अब ये काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच गया है. रविवार शाम से अतीक का यूपी वापसी का सफर जारी है. हर कदम पर अधिकारी इसकी अपडेट ले रहे हैं । इस काम में 45 सदस्यीय टीम लगाई गई है. इसमें दो आईपीएस और तीन डीएसपी के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल लगाए गए हैं. पुलिस आज रात में अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी।
• अतीक अहमद को गुजरात से लाने के मद्देनजर प्रयागराज में पूरी तैयारी कर ली गई है. कहा जा रहा है कि माफिया को नैनी जेल में रखा जाएगा. यहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। जेल के बाहर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अतीक को नैनी जेल से ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।