केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दाऊद के नाम से मिली धमकी
India News Updates ✅

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर मिली धमकी से उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है सूत्रों के मुतािक फोन करने वाले शख्स ने 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर जान से मारने की भी धमकी दे डाली इतना ही नहीं धमकी में कहा गडकरी के कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा धमकी भरी पहली फोन कॉल सुबह 1129 पर आयी, उसके बाद दूसरी फोन कॉल 1135 पर आई और तीसरी कॉल दोपहर 1232 पर आने की बात कही जा रही है। महाराष्ट्र एटीएस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए अपराधियों या आतंकवादियों की तरफ से हमला करने की साजिश हो सकती है मामले की जांच के लिए नागपुर पुलिस की साइबर टीम और अन्य जांच टीमों को तैनात किया गया है। गडकरी के कार्यक्रम में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले की जांच चल रही है।