नेपाल के पोखरा विमान दुर्घटना में 5 भारतीय सहित 68 की हुई मौत
Amit Sharma I.N.U.-रविवार को नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में भारतीय गाजीपुर निवासी 5 दोस्तो की हादसे में मौत हो गई। गाजीपुर के बरेसर अलावलपुर निवासी सोनू जायसवाल अपने तीन अन्य दोस्तों अभिषेक कुशवाह, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा के साथ 12 जनवरी को नेपाल घूमने आए थे। रविवार को पोखरा में लैंडिंग से पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चारों दोस्तों की जान चली गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान ने सुबह 1033 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच अनियंत्रित होकर सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने एक बयान में कहा कि मैकेनिकल खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच पूरी की गई थी हादसे के काफी वक्त बाद आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया गया ।।