शाहगंज पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।
India News Updates ✅

शाहगंज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज व प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में आज थाना शाहगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय अपर सिविल जज जूoडि० तृतीय जे०एम० जौनपुर सम्बन्धित मु०नं० 217 / 22 धारा 323/504/506/452/427 भादवि० बसन्त बनाम फिरतू थाना शाहगंज जौनपुर से सम्बन्धित तीन वारण्टीयों क्रमशः
1. फिरतू पुत्र स्व0 सतई 2. श्रीराम पुत्र स्व0 महादेव 3. रमेश पुत्र श्रीराम
निवासीगण सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।