सपा के विधायक इरफान सोलंकी पर लगा गैंगस्टर चार्ज

सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में लेकर गैंगस्टर चार्ज लगा दिया है एफआईआर में इरफान सोलंकी को गैंग लीडर बनाया गया है। दो एफआईआर जाजमऊ तो एक ग्वालटोली थाने में दर्ज की गईं। रासुका की कार्रवाई के लिए पुलिस अफसर मंथन कर रहे हैं। विधायक इरफान सोलंकी पर कुल 8 गैंगस्टर केस लगे है इसके अलावा ग्वालटोली में पुलिस कर्मियों से अभद्रता के मामले में तब तस्करा डाला गया था, अब उसमें भी केस दर्ज किया गया है। इरफान वर्तमान में महराजगंज जेल में बंद हैं। आगे की कारवाई जारी है