52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं Tata के ये तीन दमदार शेयर :
India News Updates ✅

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है. हाल ही में भारतीय शेयर के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने ऑल टाइम हाई लगाया है. सेंसेक्स ने जहां 63583.07 का ऑल टाइम हाई लगाया है तो वहीं निफ्टी ने 18887.60 का ऑल टाइम हाई लगाया है. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से थोड़े नीचे हैं. इस बीच बाजार में कई ऐसे शेयर भी मौजदू है, जो अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे दाम पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें टाटा की तीन कंपनियां भी शामिल है
टाटा ग्रुप की तीन कंपनियां Tata Motors, Tata Steel और Tata Power अपने-अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं. अगर टाटा मोटर्स की बात की जाए तो एनएसई पर टाटा मोटर्स का 9 नवंबर 2022 को क्लोजिंग प्राइज 413.20 रुपये रहा है. हालांकि इसका 52 वीक हाई प्राइज 528.50 रुपये रहा है. ये हाई शेयर ने जनवरी 2022 में लगाया था
इसको लेकर एंजेल वन लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट- टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च ओशो कृष्ण का कहना है कि टेक्नीकल पैरामीटर पर स्टॉक को 390 रुपये के स्तर के पास मजबूत सपोर्ट मिला है, जबकि दूसरी तरफ 440 का Immediate Resistance रखा गया है. वहीं इसके ऊपर अगर क्लोजिंग देता है तो रैली देखी जा सकती है
इसके अलावा Tata Steel के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है. Tata Steel के शेयर ने एनएसई पर 9 नवंबर 2022 को 110.40 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी. वहीं Tata Steel का 52 वीक हाई प्राइज 138.67 रुपये रहा है. ये हाई शेयर ने अप्रैल 2022 में लगाया था. टाटा स्टील को लेकर कृष्ण का कहना है कि स्टॉक ब्रेकऑउट जॉन के नजदीक है. 116-118 रुपये के ऊपर जाता है तो रैली देखने को मिल सकती है. वहीं 108 रुपये के स्तर पर इसे सपोर्ट मिला हुआ है