Toyota ने लॉन्च की न्यू जेनरेशन की Innova Hycross
Amit Sharma INU: Toyota कंपनी की सीरीज innova ने न्यू जेनरेशन में Hycross मॉडल लॉन्च करने वाला है *टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी कार Toyota Innova Hycross को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. नई इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ ही कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं * कंपनी ने फिलहाल नई Innova Hycross को प्रदर्शित मात्र किया है और इसकी कीमत की घोषणा अगले साल जनवरी के मध्य में की जाएगी. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है और पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन, दोनों ही क्रमश: चार वेरिएंट्स में आते हैं. ग्राहक दो पेट्रोल संस्करणों (जी और जीएक्स) और तीन पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट्स वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) का चुनाव कर सकते हैं. ये कार 7-सीट और 8-सीट विकल्पों के साथ उपलब्ध है और मार्केट में इसको 50000 rupees minimum pay करके बुक करा सकते है आगे की Tech Related News से बने रहने के लिए बने रहे धन्यवाद।