कोरोना के प्रति गम्भीर मण्डलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोरोना के प्रति गम्भीर मण्डलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कृष्णानन्द शर्मा

लखनऊ/ वाराणसी,कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड कमांड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही सांध्य कालीन टेली मेडिसिन सेवा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। बिना अस्पताल जाएं ही टेली मेडिसिन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

टेलीफोन नंबर 0542-2720005 पर कोविड संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय (एसएसपीजी) के मोबाइल नंबर-7460850285, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मोबाइल नम्बर-9790417847, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के मोबाइल नम्बर- 9628171629 व आईएमएस (बीएचयू) के फोन नंबर-0542-2368029 पर भी कोविड संबंधित जानकारियों के संदर्भ में संपर्क किया जा सकता है।

शाम से रात आठ बजे के लिए अलग से गठित टीम

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि सांध्य कालीन शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे टेली मेडिसिन सेवा के लिए भी चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। इनमें डा. शिवम शेखर 9140114887 चौकाघाट, डा. एके पाठक-9415386669 पांडेयपुर, डा. आकाश गुप्ता 8887512605 सदर बाजार, डा. प्रेम शंकर पांडेय 9839554297 लल्लापुरा, डा. राहुल झुनझुनवाला- 8005345181 अर्दली बाजार, डा. रिषभ शुक्ला 8382005555 अबजरडीहा, डा. रोहित सिंह 9568248436 बेनिया, डा. सचिन लाल-9651806854 जैतपुरा, डा. शाश्वत सिंह 9557869471 अशफाक नगर, डा. शिवान्सु पांडेय-9198128097 कैंटोनमेंट, डा. शोमेंद्र सिंह 8299183462 मदनपुरा, डा. अरुन शंकर पांडेय 9415225759 आनन्दमयी, डा. शुभम प्रकाश-9305368227 माधोपुर को शामिल किया गया है। ये सभी टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान करेंगे। कोविड के लक्षण नजर आने पर कोई भी मरीज इन नंबरों पर शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह ले सकता है। इससे घर बैठे फोन के माध्यम से परामर्श और इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है,