भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने जा रहे कांग्रेसी नेताओं को लखनऊ पुलिस ने वाहन सहित लिया हिरासत में, सात वाहन सीज

कांग्रेस के फायरब्रांड नेता व राहुल गांधी के करीबी डा० कृष्णानन्द पाण्डेय ने लखनऊ पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे कांग्रेसी नेताओं को परेशान कर रही यूपी पुलिस- डा० कृष्णानन्द पाण्डेय
लखनऊ, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सम्पूर्ण देश में भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में शामिल होने जा रहे, राहुल गांधी के करीबी नेता को लखनऊ पुलिस ने पांच सफारी, व दो फार्च्यूनर सहित पैतिस लोगों को हिरासत में ले लिया, हाईप्रोफाइल ड्रामें के बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने सातों वाहनों को सीज कर दिया, वहीं राहुल गांधी के मीडिया एडवायजर, व निजी सचिव कनिष्क सिंह नें लखनऊ के पुलिस अपर महानिदेशक प्रशांत कुमार से भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने जा रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने वाहनों में ब्लैक कांच का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर लिए, वहीं यात्रा में सम्मिलित होने जा रहे राहुल गांधी के करीब नेता डा० कृष्णानन्द पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होंने लखनऊ पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया है, डा० पाण्डेय के साथ भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद में भाग लेने जा रहे डा० दीपक सिंह,रोशन कुमार, सोनू, कृष्णानन्द शर्मा, मनोज सिंह, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, मोहित वर्मा, आलोक तिवारी, मनोज पाठक, राजीव गौतम सहित तमाम भारत जोड़ो यात्रियों ने लखनऊ पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये हैं, फिलहाल लखनऊ में कांग्रेसी नेताओं और पुलिस की झड़प और हाईप्रोफाइल ड्रामें के बावजूद भी कांग्रेसी नेताओं ने वाहनों की व्यवस्था कर गाजियाबाद रवाना हुए,