पूर्व सांसद जयाप्रदा की एमपी० एम०एल० ए०कोर्ट में पेशी आज

पूर्व सांसद जयाप्रदा की एमपी० एम०एल० ए०कोर्ट में पेशी आज
पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा

लखनऊ: फिल्‍म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट के सामने हाजिर होंगी। चार साल पहले सपा नेता आजम खान ने उन पर एक अभद्र टिप्‍पणी की थी। यह केस उसी सिलसिले में है। जया प्रदा को इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराना है। वह पिछली तारीख को कोर्ट में पेश नहीं हो पाई थीं। उसके बाद कोर्ट ने उन्‍हें समन भेजकर 17 जनवरी को अदालत के सामने अपना बयान दर्ज कराना है। 

असल में समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान ने लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद जया प्रदा को लेकर बयानबाजी की थी। इस चुनाव में आजम खान सपा उम्‍मीदवार थे और जया प्रदा बीजेपी की। जीत आजम खान की हुई। जीत के बाद आजम खान के स्वागत में मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समारोह हुआ था। इस समारोह में जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।उन्‍होंने जया प्रदा पर टिप्‍पणी की थी। 

इस पूरे मामले में रामपुर के रहने वाले मुस्तफा हुसैन ने आजम खान, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन, विधायक अब्दुल्ला आजम, फिरोज खान, मोहम्मद आरिफ और अजहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आजम खान पहले से ही कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं। इस मुकदमे में अगर वह दोषी पाए गए तो उनकी मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं। इस केस की सुनवाई एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट एसीजेएम -4 स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में चल रही है।