YouTube के 15 सेकेंड के Video से भी होगी कमाई
India News Updates ✅

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube कमाई का नया जरिया लेकर आया है। अभी तक लोग Youtube के वीडियो से कमाई करते आ रहे हैं। लेकिन अब YouTube के वीडियो की जगह YouTube Shorts ले रहा है। YouTube Shorts वीडियो के जरिए 15 सेकेंड के वीडियो बनाए जाते हैं। हालांकि इन 15 सेकेंड के वीडियो से कमाई नहीं होती थी। लेकिन अब YouTube की तरफ से 15 सेकेंड के वीडियो पर कमाई का मौका दिया जा रहा है।YouTube ने कहा कि Shorts मॉनिटाइजेशन लागू किया जा रहा है। इसके कमाई का प्रॉसेस बिल्कुल YouTube की तरह रहेगा। कमाई का फॉर्मूला तीन चीजों पर तय करेगा। पहला की आपके सब्सक्राइबर्स ज्चादा होने चाहिए। उसी हिसाब से विज्ञापन मिलेगा। दूसरा आपके Short वीडियो का वॉच टाइम कितना है, वो आपकी कमाई तय करेगा। तीसरा आप किसी ब्रांड को प्रमोट करके भी कमाई कर पाएंगे।